MSW Admission Open
MSW Admission link
https://ptsnsuniversity.ac.in/web-admin/ptsn_home/notification/9AH07tXgszY5mG22VN.pdf
(https://ptsnsuniversity.ac.in/msw.php)
https://erp.ptsnsuniversity.ac.in/pg-portal/disease_declaration.php?a=1&ysid=d00854&atid=f04231&acid=a04234&ftid=4226d8&token=20230608w%25a%26%21e%23%22%5E2%28%5E%40azW570146&osid=Mjgz
Addmission is open.
M S W क्या होता है।
आज आपको msw course के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे अगर आप भी इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी को जानना चाहते हैं और इसको करना चाहते हैं msw ka full form kya hai, एम.एस.डब्ल्यू. कोर्स कैसे करें और इसके लिए जॉब किस किस फील्ड में हमको मिल सकता है इसके बारे में पूरी डिटेल इस पोस्ट के अंदर में आपको बताया जाएगा जिसे आप पूरे विस्तार से पढ़ें.
आप इसके बारे में जानकारी को अच्छी तरीके से जान सकते हैं वैसे तो एमएसडब्ल्यू सोशल सर्विस का कोर्स है आज के समय में भारत जैसे देश में सबसे ज्यादा संख्या यूथ लोगों की है जो कि देश को बदलने के लिए और बेहतर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और youth साबित कर देते हैं कि देश का सच्चा निर्माण भी कर सकते हैं.
तो आज इस पोस्ट के द्वारा ऐसा कोर्स की जानकारी जो कि यंगवर्ल्ड के लिए है और आप सोशल सर्विस यानी कि समाज सेवा का कार्य करना चाहते हैं तो यह कोर्स कर सकते हैं और उस सैक्टर मे सर्विस कर सकते हैं लेकिन आप यह सोच रहे होंगे यह सोशल वर्क का कोर्स है तो फ्री में समाज सेवक का कार्य करना होगा। ऐसा नहीं है यह कार्य करने के साथ सैलरी पैकेज भी प्राप्त कर सकते हैं और साथ में समाज सेवा का कार्य कर सकते हैं इसके लिए आपको बस एक डिग्री कोर्स हासिल करना होगा इस कोर्स में सिर्फ अंतर यही है कि आप इस कोर्स को करने के बाद किसी भी संस्था में समाजिक कैरियर को चुनकर समाज सेवा का कार्य कर सकते हैं.
Msw kya hai
What is a msw course
एम.एस.डब्ल्यू. एक सामाजिक सेवा का कोर्स है जो कि बैचलर और मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते हैं और समाज सेवा के फील्ड में जॉब अप्लाई कर सकते हैं. यह course करना भी बहुत ही आसान है इस कोर्स को करने के बाद बहुत सारे क्षेत्र है जहां पर जाब पा सकते हैं इसके लिए इसकी जानकारी हम नीचे शेयर करेंगे तो यह जान लीजिए कि आप अगर समाज सेवा में मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो एमएसडब्ल्यू का कोर्स कर सकते हैं।
एमएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म हिंदी में समाज सेवा में स्नातकोत्तर यानि की मास्टर ऑफ सोशल वर्क होता है
Msw full form in english
अंग्रेजी में इसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ सोशल वर्क है.
Msw course scope
भारत जैसे देश मे है तो इस फील्ड में बहुत ही ज्यादा स्कोप है l इस फील्ड में आप एक बेहतरीन करियर की शुरुआत कर सकते हैं इस प्रोफेशनल कोर्स को करके आप बहुत सारे फील्ड में भी जा सकते हैं और अगर आपकी समाज सेवा करने की भी इच्छा है तो आप समाज सेवा के कार्य को बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
आइए जानते हैं ऐसे कौन कौन से सेक्टर हैं जहां पर आप एमएसडब्ल्यू का कोर्स को कर सकते हैं
जैसे डिजास्टर मैनेजमेंट, स्कूल में, शिक्षा के क्षेत्र में, विकास का कार्य साइकोलॉजिकल क्षेत्र में, हॉस्पिटल की सुविधाओं में, डेवलपमेंट में, किसी संस्था के लिए सामाजिक सेवा का कार्य करना ,अंतरराष्ट्रीय सोशल वर्क करना इसके अलावा और भी बहुत सारे सोशल वर्क के कार्य हैं जिसे एमएसडब्ल्यू का कोर्स करके आप करके पूरा कर सकते हैं।
एमएसडब्ल्यू कोर्स को करने के लिए योग्यता।
Msw का कोर्स करने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन किसी भी विषय पर बैचलर की डिग्री होना आवश्यक है उसके बाद ही MSW का कोर्स कर सकते हैं जो कि 2 साल का होता है।
The Career Scope After the MSW Course
Masters in social work course करने के बाद आपको बहुत अच्छे-अच्छे क्षेत्रों में अच्छी नौकरियां प्राप्त होती हैं इस कोर्स को करने के बाद विभिन्न प्रकार के एनजीओ तथा सरकार के अलग-अलग विभागों में काम कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत तरह के सामाजिक कल्याणकारी समूह के साथ जुड़कर वहां कार्य कर सकते हैं।
अब अंतरराष्ट्रीय एनजीओ समूह के साथ जुड़कर विभिन्न पदों पर काम कर सकते हैं जैसे कि UNICEF, UNESCO, WHO,NRLM, महिला बाल विकास विभाग, सभी वेलफेयर विभाग ,आर्मी ,पुलिस, आईएएस , ग्रामीण विकाश , स्वरोजगार भी सुरु कर सकते है हॉस्पिटल, स्कूल, अनाथालय , कॉउंसलिंग सेंटर,दिवव्यंगों के लिए स्कूल, प्रकृति को बचाने के लिए भी कोई कार्य सुरु कर सकते, मार्केटिंग क्षेत्र , और हर क्षेत्र में एक लेबर कम्युनिटी होती है जिसके जरिए आप मजदूरों के हक के लिए लड़ते हैं आप इन सब एनजीओ और समूह में विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते हैं।
साथ ही साथ आप समाज के लिए एक बेहतर कार्य कर सकते हैं इसीलिए इस क्षेत्र में युवाओं का रुझान बहुत तेजी से आगे बढ़ा है और इस क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छा अवसर भी प्राप्त होते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में कंपटीशन कम है तथा अवसर बहुत ज्यादा है जिसके कारण सफलता के संभावनाएं इस क्षेत्र में बहुत अधिक बढ़ जाती है।
Msw course करने के बाद salary कितना मिलेगा
msw course salary
एमएसडब्ल्यू कोर्स का सैलरी पैकेज देखे तो समाज सेवा क्षेत्र में आपको बेहतर पैकेज मिल जाएगा आप बेहतर से बेहतर salary सकते हैं वैसे इस कोर्स को करने के बाद शुरुवात मे ही 8000 से 200000 सैलरी हर महीने के हिसाब से मिलता है।
master of social work से आप क्या शीखते है ।
1. संबंध स्थापित करने की कला का निर्माण होता है ।
2. परिस्थिति समझने की योग्यता विकसित होती है ।
3. परिस्थिति के साथ सहयोग की योग्यता बलवती होती है ।
4. समाज की भावनाओं को समझने की क्षमता का निर्माण होता है ।
5. विकास के लिए योजना निर्माण कैसे की इसका प्रैक्टिकल ज्ञान मिलता है।
6. संचार कौशल का विकाश।
7. सुनना को क्षमता का विकाश।
8. अवलोकन क्षमता का निर्माण।
9. विश्लेषण व चिंतन का विकाश भी समाज कार्य विषय अंतर्गत शीखने को मिलता है ।
10. मार्गदर्शक के रूप भी लोग आपको देखने लगते है ।
11. परानुभूति का विशेष गुण भी निर्मित होता है ।
12. आत्म-नियंत्रण की कला ।
13. नेतृत्वकर्ता समाज के लिए एक लीडर के रूप में आपका विकाश हो चुका होता है जब मास्टर ऑफ सोशल वर्क को पूर्ण करते हो ।
14. समर्थदाता की भूमिका रूप में भी कार्य कर सकते है ।
15. शिक्षक के रूप में आप लोगो को ट्रेनिगं कार्यक्रम कर सकते है ।
16. अधिवक्ता की तरह आप लोगो को सलाह दे सकते है ।
17. मध्यस्थता कार्यकर्ता समुदाय तथा समूह और संस्था के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते है ।
18. पहलकर्ता की भूमिका में ।
19. सुविधा प्रदाता की भूमिका
20. वार्ताकार की भूमिका के रूप कार्य कर सकते है ।
संक्षिप्त विवरण :-
सामाजिक कार्यकार्ता की भूमिका समाज कार्य में महत्वपूर्ण होती है यह समाज, समुदाय, संगटन की समस्या की पहचान कर दूर करने कार्य करता है साथ ही समस्याग्रस्त लोगो की कमजोरियों और शक्ति की पहचान कर उचित निर्देश दिया जाता है।
-Dr.Neelima Khare HOD
-Nitin Garg ( Assistant professor )
9826357828.
-Dr Ashok Dehariya-7828834376
Pandit S N Shukla University Shahdol Madhya Pradesh.
Comments
Post a Comment