Health Survey



आज दिनांक 31/08/2024 को कुलगुरु प्रोफेसर राम शंकर एवं कुलसचिव आशीष तिवारी जी के मार्गदर्शन में तथा विभागाअध्यक्ष समाज कार्य विभाग प्रोफेसर नीलिमा खरे जी के निर्देशन में एवं विजिटिंग फैकल्टी नितिन गर्ग ,चंद्रकांत त्रिपाठी, एवं अर्पित दुबे जी के समन्वय से आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड क्र. 10 मेें संचारी एवं गैर संचारी रोगों की प्रारंभिक जांच सर्वे कर समाज में संक्रामक रोगों के बारे में जागरूक किया गया । संक्रामक रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं, जबकि गैर-संक्रामक रोग आसानी से नहीं फैलते. इन रोगों के लक्षण और उपचार भी अलग-अलग होते हैं. संक्रामक रोगों को रोकने के लिए टीकाकरण, हाथ धोना, खांसते-छींकते समय मुंह ढकना, और स्वच्छता बनाए रखना जैसी आदतें अपनाई जा सकती हैं ऐसी तमाम सभी आवश्यक जानकारी क्षेत्र भ्रमण में प्रदान की गई ।
पंडित एस एन शुक्ल विश्वविद्यालय के समाज कार्य विषय के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के द्वारा संचारी एवं गैर संचारी रोगों की प्रारंभिक जांच सर्वे किया गया
 MSW प्रथम एवम तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों में कुछ छात्रों ने समूह में काम किया कुछ अकेले जाकर भी सर्वे किया उनमें आंचल शर्मा, पूजा सिंह, आदर्श प्यासी, सोनू बैगा, कंचन सिंह, भारती सिंह, शिवम रजक ,संध्या तिवारी ,निधि सिंह, रश्मि नामदेव एवं संदीप यादव ने प्रमुख रूप से अपनी सहभागिता दिखाई।

Comments

Popular posts from this blog

Rural camp village jamui , shahdol.

MSW Admission Open