Rural camp village jamui , shahdol.
आज दिनांक 25/09/24 को कुलगुरू , पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के निर्देशन एवम प्रोफेसर नीलिमा खरे जी के मार्गदर्शन तथा विजिटिंग फैकल्टी नितिन गर्ग ,अर्पित दुबे जी के समन्वय से एम.एस. डब्लू तृतीय सेमेस्टर विद्यार्थियों में सात वोलेंटियर टीम लीडर शिवम रजक,संदीप यादव, दिव्या तिवारी ,रेशमी नामदेव ,निकिता गुप्ता,माधुरी पटेल,द्रोप्ती प्रजापति प्रत्येक टीम में एम.एस.डब्लू प्रथम सेमेस्टर से पांच - पांच विद्यार्थी अंजली गौतम ,वंदना नापित ,अंकिता गुप्ता,भारती ,अंजली गौतम ,लक्ष्मीकान्त यादव,किशन बैगा ,कंचन सिंह भदौरियां ,आकांक्षा गुप्ता ,साक्षी गुप्ता,संदीप प्रजापति ,उमा राणा ,आँचल ढीमर, देववती,आशीष प्रजापति, टीकवती ,युविका सिंह ,शुषमा यादव,द्रोपति प्रजापति,संजना ढीमर, कोमल द्विवेदी,आंचल शर्मा, आयुष मिश्रा,आदर्श पयासी ,पूजा सिंह ,सोनू बैगा ,पुष्पलता सिंह ,पंकज सिंह. इन पर एक वोलेंटियर कॉर्डिनेटर अंजली पाण्डेय सभी ने सफलता पूर्वक रूरल कैंप के तहत " गोद ग्राम जमुई" जिला शहडोल विकास खंड सोहागपुर में स्वच्छता सर्वे किया गया । जिसके अंतर्गत प्रश्नों में पूछा गया कि आपके गांव में स्वच्छता एवं शौचालय की कौन-कौन सी सुविधायें उपलब्ध है ? बीमारियों से निपटने के लिए आपके गांव में क्या सुविधा उपलब्ध है एवं आपके हिसाब से हमने जिन समस्याओं की बात की उसे लेकर आप अपने गांव में क्या-क्या चाहते हैं । आदि ऐसे अनेक प्रश्नों को समाविष्ट किया गया। जमुई के रहवासियों ने विद्यार्थियों का पूर्ण सहयोग किया एवम कई सुझाव भी दिए गए।
Comments
Post a Comment